Janhvi Kapoor ने Valentines Day पर शेयर किया ऐसा वीडियो, देख लोग बोले- `अगले जन्म में कुत्ता ही बन जाऊंगा`
जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने वेलेंटाइन पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो छोटे से पप्पी के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. एक यूजर ने लिखा किस्मत हो तो कुत्ते जैसी.