ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट ड्रेस में नजर आईं Suhana Khan, समर के लिए परफेक्ट हैं ये ड्रेस
गर्मियों के आते ही लड़कियां अपनी फैशन स्टाइलिंग की चिंता करने लगती है. ऐसे में अगर आप भी इस सीजन में अपने फैशन गेम को अप करना चाहती हैं तो किंग खान की प्रिंसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हाल ही में सुहाना खान को स्पॉट किया गया. इस दौरान हसीना ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट ड्रेस में नजर आईं. चेहरे पर लाइट मेकअप और खूले बालों में काफी एलिगेंट दिखाई दी. आपको ऐसे ड्रेस काफी आरास में ऑनलाइट मिल जाएंगे. देखें वीडियो...