`जन्नत की हूर` बनकर जमीं पर उतरीं Sunny leone, देखने वालों ने कहा- क्या खूबसूरती है!
Sunny Leone का नाम बॉलीवुड की उन हस्तियों में लिया जाता है जिनकी खूबसूरती की एक झलक फैंस को दीवाना कर देती है. सन्नी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने गोल्डन ब्लैक रंग की ड्रेस पहन रखी है. इस लुक में सन्नी बहुत Glamorous लग रही हैं. वीडियो को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि ऐसी खूबसूरती कहीं और नहीं है!