वायरल हुई पाकिस्तान की अनोखी कबड्डी, मन भरने तक खिलाड़ी को सामने वाले प्लेयर पर बरसाने होते हैं जमकर थप्पड़ ही थप्पड़
वाह गजब है पाकिस्तान! अब वायरल हो रही है उनकी थप्पड़ वाली कबड्डी. जिसमें प्लेयर को सामने वाली खिलाड़ी पर मन भर जाने तक बरसाने पड़ते हैं थप्पड़ ही थप्पड़. वीडियो देख आपकी हंसी तो छूटेगी लेकिन ये सच है. इसका वीडियो ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहा है.