सोते हुए टाइगर को दूसरे बाघ ने डरा के उठाया तो पड़ गया महंगा, जान बचाने के लिए करनी पड़ी Alia Bhatt जैसी एक्टिंग
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दो बाघों का वीडियो. वीडियो में देखिए कैसे एक बाघ चैन की नींद सो रहा था तभी दूसरा बाघ आता है और उसे उठा देता है. इतने में सोते हुए बाघ का गुस्सा बढ़ जाता है. जिसके बाद दूसरे बाघ को जान बचाने के लिए करनी पड़ जाती है Alia Bhatt की तरह एक्टिंग.