Sofia Ansari ने सफेद चिकनकारी शरारा में फ्लॉन्ट किया फिगर, वीडियो देख आहें भरने लगे फैंस
Sofia Ansari New Video: सोफिया अंसारी ने इंस्टाग्राम पर एक नया रील शेयर किया है. जिसमें सोफिया ने इतना बिंदास अंदाज दिखाया कि हर कोई आहें भरने लगा. सोफिया अंसारी ने अपने बोल्ड कंटेट को लेकर काफी फेमस है. अब देखिए अपने न्यू वीडियो में सोफिया का ये हटके अंदाज. वैसे आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सोफिया काफी फेमस हैं इनके इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.