तौलिए की स्कर्ट बना Sofia Ansari ने बनाई नई रील, हुस्न देख छूटे फैंस के पसीने
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने एक बार फिर सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐसा अश्लील वीडियो बनाकर डाला है कि देख आपके पसीने भी छूट जाएंगे. सोफिया का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सोफिया ने लाल रंग की स्वेटर पहनी हुई है और स्कर्ट की जगह तौलिया लपेट रखा है. सोफिया के इंस्टाग्राम पर लगभग 10 मिलियन व्यूज है और ये सोशल मीडिया सेंसेशन सिर्फ और सिर्फ अपने बोल्ड कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.