साड़ी और कुर्ता छोड़ अब Sofia Ansari ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड वीडियो, इंटरनेट पर हुई वायरल
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सोफिया ने साड़ी और कुता छोड़कर इतने बोल्ड कपड़े पहने हैं कि देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया ये वीडियो. सोफिया अंसारी अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुकी है. सोफिया का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.