जब रातों-रात फेमस हो गया था सपना चौधरी का सुपरहिट `सॉलिड बॉडी` डांस, कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज का तोड़ा था रिकॉर्ड
यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का ये डांस. सपना को जब लोग कम जानते थे तो सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में गाने का नाम है सॉलिड बॉडी जिसमें सपना अपने जलवे बिखेरती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने वायरल होते ही यूट्यूब पर मिलियन व्यूज बटौरे थे.