पसंदीदा लड़के से शादी के बाद जमीन पर लेट-लेटकर नाचीं Sonakshi Sinha, `छैयां-छैयां` गाने पर देखिए गजब की डांस परफॉर्मेंस
Sonakshi Sinha Dance to Chaiyya Chaiyya: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सोनाक्षी सिन्हा का एक्सक्लूसिव वीडियो. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के गाने 'छैयां-छैयां' (Chaiyya Chaiyya) पर जमीन पर लेट-लेटकर डांस करते हुए नजर आईं. सोनाक्षी का ये वीडियो खूब व्यूज बटौर रहा है.