`सिर पर मत करो` जाने क्यों एक्ट्रेस Sonakshi Sinha ने दिखाया गुस्सा? फिर पैप्स को मांगनी पड़ी उनसे माफी!
बॉलीवुड का न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, दोनों के हाल ही में एक शॉप से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. जैसे ही एक्ट्रेस बाहर निकलती है, वहां पैप्स उनकी फोटो लेने लगते हैं, तभी सोनाक्षी गुस्से में बोलती हैं तेल लगा है सिर पर मत करो. फोटो नहीं क्लिक करो. फिल पैप्स ने उनसे सॉरी कहा. ये वीडियो देखें..