कैमरे के सामने Sonakshi Sinha ने कुछ यूं पकड़ा Zaheer Iqbal का हाथ कि शर्मा गए पतिदेव, देखें वायरल VIDEO
Sonakshi Sinha husband shy in front of camera: न्यूली वेड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हाल ही में एक गणपति दर्शन के दौरान नजर आए. सोनाक्षी पति जहीर के साथ पैप के लिए पोज देने आईं तो सोना ने इकबाल का हाल टाइटली पकड़ लिया जिसके बाद जहीर इकबाल शर्मा गए. वीडियो देख आप भी दोनों की जोड़ी पर प्यार लुटाएंगे. देखें वीडियो...........................................................