पटियाला पहन Sonam Bajwa ने Jacqueline Fernandez और Nargis Fakhri संग लगाए ठुमके, इंटरनेट पर छाया वीडियो
Sonam Bajwa Dance: सोनम बाजवा का एक डांस वीडियो नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडिस के साथ वायरल हो रहा है. तीनों एक्ट्रेसेस ने पटियाला पहन सिर पर चुन्नी ओढ़ बोलियां लगाते हुए डांस किया है. अभिनेत्रियों का ये डांस देख आप भी तारीफ करेंगे. इंटरनेट पर छाया हुआ है वीडियो...............................................................