करोड़ों की गाड़ी से बाहर निकलकर Sonam Kapoor ने दिखाया टशन, बालों को झटक कर कैमरे के सामने किया वेव
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल हीरोइन है इस बात में कोई शक नहीं है. उन्हें स्टाइल ऑइकन के रूप में देखा जाता है. हसीना अक्सर अपने क्लासी ड्रेसिंग सेंस से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह हमेशा अपने एलिगेंस, और वाव फैक्टर से लोगों का दिल जीतती रहती हैं. हाल ही में उन्हें मीडिया द्वारा पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वह वाइट कलर की ड्रेस और ओवरसाइज्ड कोट में नजर आई. उनके हाथों में मैट ब्लैक रंग की सिपर थी. अपनी महंगी गाड़ी से जैसे बाहर निकली सभी की निगाहें बस उन्हें देखते रह गई. देखें ये वायरल वीडियो...