प्यार का पंचनामा 2 की Sonnalli Seygall ने कुत्ते के साथ मारी अपनी शादी में एंट्री, देख Trolls बोले- तमाशा कर रही हैं...
Sonnalli Seygall Wedding: प्यार का पंचनामा 2 की हीरोइन तो सभी को याद है लेकिन शायर कुछ को इस एक्ट्रेस का नाम न पता हो जिनकी आज शादी है. जी हां सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने 5 साल से रहे अपने बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी (Ashesh Sajnani) के साथ शादी कर ली है. सोनाली को लेकिन शादी की एंट्री की वजह से ट्रोल होना पड़ा. सोनाली ने कुत्ते के साथ एंट्री ली तो लोगों ने बोला तमाशा कर रही हैं.