कैमरे के सामने वाइफ को ही छुपाने लगे Sonu Nigam, लोग बोलने लगे `अरे अरे..`
Dec 06, 2022, 23:30 PM IST
एयरपोर्ट पर अक्सर कईं बाॅलीवुड सितारे नजर आते रहते हैं. हाल ही में मशहूर सिंगर सोनू निगम(Sonu Nigam) पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुए. लेकिन इस बार सिंगर कैमरे के सामने अपनी पत्नी को ही छुपाने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.