नवरात्रि के रंग में रंगे बॉलीवुड सिंगर Sonu Nigam, गुजराती गानों पर जमकर किया गरबा; इंटरनेट पर छाया VIDEO
Sonu Nigam Garba Dance: नवरात्रि चल रहे हैं ऐसे में गरबे से लेकर माता रानी के दरबार बेहद ही खूबसूरत सजे हैं. ऐसे में गरबा की भी चारों ओर धूम मची हुई है. अब गुजरात के अहमदाबाद में शो करने पहुंचे सोनू निगम ने गुजराती गानों पर जमकर गरबा किया. सोनू निगम का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. सोनू निगम ने गुजराती गानों को गाया और परफॉर्म भी किया. देखें सिंगर का ये वीडियो...........................................................