OMG! सोनू निगम ने अपने बेटे के साथ भिड़ाए सुर, दिखाई ऐसी जुगलबंदी; दिल छू लेगा वीडियो
Sonu nigam and Little son singing together: सिंगर सोनू निगम और उनके छोटे से बेटे का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सोनू निगम और उनके बच्चे की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिल रही है. नन्हे से बच्चे ने किस कदर पापा के सुरों को मैच किया देख वीडियो आपका दिल भी छू लेगा. देखें वीडियो....................................................