कोई छू रहा पैर तो किसी ने दिया आशीर्वाद ..Sonu Sood फिर बने लोगों के लिए मसीहा, घर के बाहर लगी लंबी लाइन
सोनू सूद (Sonu Sood) लाखों लोगों का मसीहा बन चुके हैं. उन्होंने अपने नेक इरादों से कई लोगों के घर खुशियां पहुंचाई हैं. ऐसा हम नहीं ये तस्वीरें बता रही हैं. जहां उनके घर के सामने लगने वाली लंबी लाइने और आस लिए बैठे मासूम चेहरे. देखिए कैसे सोनू सूद हर किसी की समस्या सुन रहे हैं.