साउथ गर्ल ने बॉलीवुड सॉन्ग `आज की रात` पर किया शानदार डांस, अदाओं से पब्लिक को नजरें हटाना हुआ मुश्किल; वीडियो देखें
एक साउथ की लड़की के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने साड़ी पहन कर तमन्ना भाटिया के फेमस सॉन्ग आज की रात पर क्या कमाल को डांस करती हुई नजर आ रही है. उसके डांस मूव्स को देखकर पब्लिक ने खोया अपना चैन. वीडियो को जमकर किया शेयर. ये वीडियो देखें..