लड्डू पीला कलर सूट पहनकर Urvashi Rautela ने गिराई बिजली, अदाएं देख फैंस हुए दीवाने
Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला खुद को शिमरी और वेलवेट कपड़ों में स्टाइल करती हैं. उनके एयरपोर्ट लुक हो या फिर लंच डेट्स वो हमेशा ही ऐसे कपड़े पहन फैंस की अंटेशन सीक करती हैं. अब उर्वशी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उर्वशी ने फेमस लड्डू पीला कलर का सूट पहनकर धांसू एंट्री मारी है. उर्वशी का ये कातिलाना अंदाज फैंस को अपना दीवाना बना रहा है. आप भी बताइए आपको कैसा लगा ये स्टाइल.