एयरपोर्ट पर बिंदास अंदाज में पहुंची Alaya F, फिटनेस देख उड़े फैंस के होश
Alaya F Airport Video: सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अलाया एफ का एक एयरपोर्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखिए अलाया ने लेदर जैकेट उतार हाथ में ले रखी है. अलाया की फिटनेस देखकर हर कोई हैरान रह गया. अलाया का ये लुक देखकर आपकी नजरें भी फिसल जाएंगी. सचमें एक्ट्रेस काफी सुंदर और बोल्ड हैं.