बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को हॉटनेस में टक्कर देती हैं ये स्टार किड, बोल्ड फिगर के आगे मलाइका-नोरा भी भरती हैं पानी
बॉलीवुड के कई स्टार किड ऐसे हैं जो टॉप की एक्ट्रेस को बोल्ड फिगर में टक्कर देते हैं. अब बात करें शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) की तो उनके फिगर की भी लोग बेहद तारीफ करते हैं. सुहाना इतनी कम उम्र में भी अपना पूरा ख्याल रखती है. सुहाना जोया अख्तर की फिल्म आर्चीज से डेब्यू भी करने वाली है. हर किसी की नजर सुहाना पर ही है. जिस तरह से सुहाना नेचुरल होकर एक्टिंग करती हैं ऐसे कई एड्स में देखा जा चुका है. अब इंतजार भी है तो बस पर्दे पर उनकी एक झलक का.