इस अंदाज में Sofia Ansari ने शेयर किया नया रील
Sofia Ansari Dance: सोफिया अंसारी ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सोफिया अंसारी ने बेहद ही क्यूट टॉप और डेनिम पहनी है. सोफिया वैसे तो काफी बोल्ड हैं और अकसर बेहद ही बोल्ड कपड़ों में रीलें बनाती हैं. लेकिन उनका ये अंदाज देख फैंस के होश ही उड़ गए. सोफिया अंसारी ने बिकिनी और रिवीलिंग कपड़े छोड़ कर डिसेंट कपड़ों में रील बनाई. वायरल हुआ वीडियो तो लोगों ने कमेंट्स कर पूछा भी मैम क्या सब ठीक है. आप भी देखें.