स्प्लिट्सविला की फेम Akriti Negi ने नमक इश्क का` गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, एक्सप्रेशंस और अदाओं ने जीता फैंस का दिल: इंटरनेट पर छाया वीडियो
स्प्लिट्सविला की फेम रहीं आकृति नेगी, जो अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं. उन्होंने ट्रेंडिंग सॉन्ग नमक इश्क का पर क्या जबरदस्त ठूमके लगाती दिखाई दे रहीं हैं. आकृति ने ये रील अपनी दोस्त के साथ बनाई है. उनके डांस मूव्स और अदाओं ने फैंस को किया मदहोश. आप भी देखें ये वीडियो..