ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहन Khushi Kapoor ने बिखेरा हुस्न का जलवा, अदाओं से लूटी सारी लाइमलाइट; फीकी पड़ गईं Shehnaaz
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) हाल ही में एक मूवी स्क्रिनिंग में दिखाई दीं. जिसमें खुशी ने बेहद ही क्यूट ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहनकर जलवे बिखेरे हैं. खुशी कपूर के इस लुक के आगे लोग शहनाज गिल को भूल गए. आप भी देखिए खूबसूरत जान्हवी की अप्सरा बहन खुशी कपूर का ये अंदाज.