वायरल हुई श्री देवी की हमशक्ल, सिर से पांव तक लगती हैं हूबहू, देख बेटी Janvhi Kapoor भी चौंक जाएगी
Sri Devi Doppelganger Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुई श्री देवी की हमशक्ल. ये लड़की हूबहू सिर से पांव तक श्री देवी की तरह दिखती हैं. ये वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.