SRK की नन्ही फैन ने मन्नत के बाहर बनाया उनका पोज, क्यूटनेस भरा वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
SRK Little Fan on Birthday: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान 59 साल के हो गए हैं. किंग खान ने अपना बर्थडे पहले फैमिली के साथ और फिर दुबई में फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. शाहरुख खान की नन्ही फैन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. शाहरुख की नन्ही फैन ने SRK का सिग्नेचर पोज दिया. देखें ये क्यूट वीडियो...................................................................