डोंगरी गई ट्रॉफी... Munawar Faruqui बने `बिग बॉस` 17 के विनर
'बिग बॉस' 17 के विनर का खिताब मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने जीत लिया है, ऐसे में इनके फैंस इनको खूब सारी बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि अभिषेक कुमार रनर-अप रहे. जीतने वाले को चम चमाती हुई गाडी के साथ 50 लाख रुपए इनाम मिले, देखें ये वीडियो...