Naatu Naatu Wins Oscar: RRR की फिल्म के गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर छात्र बोले, `बहुत बड़ी बात है`
Mar 13, 2023, 10:34 AM IST
RRR फिल्म के गाने नाटू-नाटू (Naatu-Naatu) और भारतीय डॉक्युमेंट्री 'The Elephant Whispers' को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसको लेकर देशभर में धूम मची है और भारतीयों के लिए यह पल गर्व का माना जा रहा है। इसे लेकर कुछ छात्रों के बयान सामने आए हैं। उनका कहना है कि ये हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है की एक रीजनल मूवी के गाने को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।