देसी अंदाज में क्रिसमस मनाने चर्च पहुंचीं Genelia Deshmukh, वीडियो देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Deshmukh) बच्चों के साथ क्रिसमस मनाने चर्च पहुंचे. जेनेलिया ने क्रिसमस के मौके पर बेहद ही खूबसूरत पिंक कलर की साड़ी पहन रखी है. फैंस ने सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ.