सूर्य की किरण में चमकती दिखीं Malaika Arora, जिम के बाद विटामिन D का मजा लेती आईं नजर
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने स्टाइलिंग के साथ-साथ अपने फिटनेस के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. हर दिन जिम लुक में मीडिया के सामने नजर आती है. इस वीडियो में मलाइका जिम से वर्कआउट ( Malaika Arora Workout) करके निकलते नजर आ रही है. एक्ट्रेस अपने फिटनेस को मैंटेन (Maintain Body) रखने के लिए डेली वर्कआउट करती है उसी के साथ-साथ डाइट को भी फॉलो करती है...