Sudesh Lahiri Video: कॉमेडियन Sudesh Lahiri की हो गई ऐसी हालत! बर्तन धोते हुए शेयर किया वीडियो, बोले- `थक गया हूं..
Nov 09, 2022, 13:27 PM IST
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी (Sudesh Lahiri) को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाना जाता है. वह कमाल के जोक क्रैक करते हैं, और इस तरह बोलते हैं कि किसी की भी हंसी छूट जाए. सुदेश लहरी अकसर अपनी फैमिली के साथ वीडियो बनाते और शेयर करते हैं.