स्टाइलिश अंदाज में बेस्टीज के साथ मैच देख लौटीं Suhana Khan, Ananya-Shanya के क्रेजी लुक पर फिदा हुए फैंस
Suhana Khan: कलकत्ता और मुंबई का मैच देखने अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ पहुंचीं सुहाना खान. अनन्या पांडे और शनाया कपूर तीनों बेस्ट फ्रेंड्स कूल अंदाज में दिखीं. एक ओर जहां सुहाना और शनाया कपूर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं वहीं अनन्या पांडे कलकत्ता की टी-शर्ट पहने नजर आईं. सुहाना के साथ उनका छोटा भाई अबराम भी नजर आया. देखिए बॉलीवुड एक्टर्स की ये खूबसूरत बेटियां.