मम्मा Gauri Khan संग दिखीं उनकी लाडली Suhana Khan, रेस्टोरेंट के अंदर जाते समय हुईं स्पॉट!
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और बीवी गौरी खान को रेस्टोरेंट के अंदर जाते हुए देखा गया. सुहाना के आउटफिट की बात करें, तो उन्होंने ब्लू जींस के साथ ब्लैक टॉप पहना हुआ था, जिसमें वो काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. साख ही गौरी का सूट भी जच रहा था और अबराम भी उनके साथ दिखें. ये वीडियो देखें..