लाल चटक साड़ी और सितारे वाला ब्लाउज पहन दिवाली पार्टी में पहुंची शाहरुख की लाडली Suhana Khan, अदाओं ने खींचा फैंस का ध्यान
शाहरुख खान की लाडली Suhana Khan का न्यू दिवाली लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें सुहाना लाल चटक साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. फैंस उनके इस लुक पर मर-मिटे हैं. देखें वीडियो.............