Suhana Khan की बेस्ट फ्रेंड Shanaya Kapoor ने `द आर्चीज` के प्रीमियर में बिखेरा जलवा, देखें वीडियो
'द आर्चीज' फिल्म के ग्रैंड प्रीमियर पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. हर कोई अपने बेस्ट अवतार में नजर आया. कैटरीना कैफ से लेकर जान्हवी कपूर ने इवेंट में अपनी हॉटनेस से सभी को घायल कर दिया. इस दौरान खुशी कपूर की बहन और सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी नजर आईं. व्हाइट रंग के गाउन में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही . उनके इस लुक की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. खुद ही देखें वीडियो...