Shah Rukh Khan की लाडली Suhana Khan के स्टाइल के आग फीके पड़ गए सब स्टार किड, चांद वाले सफेद रंग में लगीं एंजल
Suhana Khan Video: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान बेहद ही खूबसूरत और एलिगेंट हैं. हाल ही में एक इवेंट में दिखाई दीं सुहाना खान के अंदाज के आगे सारे स्टार किड फेल हो गए. सुहाना खान चांद वाले सफेद रंग की ड्रेस में एकदम एंडल लगीं. इत्तु सी उम्र में ऐसा स्टाइल देख फैंस भी लट्टू हो गए. कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा- ये शाहरुख की कम दीपिका की बेटी ज्यादा लगती है. देखें वीडियो.............................................................