KKR की जीत के बाद इमोशनल हुईं Suhana Khan, पापा Shah Rukh Khan के गले लग रोईं; दिल छू लेगा Video
आकांक्षा Mon, 27 May 2024-10:08 am,
Suhana Khan emotional: आईपीएल 2024 को अपना विनर मिल गया है. केकेआर ने ट्रॉफी जीत के बाद अपने नाम कर ली. जिसके बाद पूरे स्टेडियम में खुशी की लहर आ गई. वहीं खान परिवार काफी इमोशनल हो गया. शाहरुख खान बेटी सुहाना खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें जीत के बाद शाहरुख सुहाना के गले लगे तो सुहाना खान रोने लगी. इसके अलावा शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी और दोनों बेटों को भी गले लगा लिया. देखिए दिल को छू लेने वाला खान परिवार का ये वीडियो.