चमकते-धमकते कपड़े छोड़ सादगी भरे अंदाज में Suhana Khan ने जीते दिल, नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल
Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने समर आउटफिट में लोगों के दिल जीत लिए. एयरपोर्ट पर चमकते-धमकते कपड़े छोड़ एक दम सादगी भरे अंदाज में एंट्री मारी तो फैंस नजरें नहीं हटा पाए. तेजी से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.