कजरारी आंखें, खुले बाल...मोतियों से लदी साड़ी में Suhana Khan का नया फोटोशूट हुआ वायरल, शाहरुख खान की लाडली पर फिदा हुए लोग
Suhana Khan का नया वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सुहाना खान ने दिवाली पर शिमरी साड़ी में जबरदस्त फोटोशूट करवाया है. सुहाना की कजरारी आंखे और खुल बालों पर पब्लिक फिदा हो गई. सुहाना खान का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए..........................................