Shah Rukh Khan की लाडली का ये अंदाज काट रहा बवाल, साड़ी-ड्रेस नहीं Suhana Khan ने ट्रैकसूट में ही गिरा दी बिजलियां
Suhana Khan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान का एयरपोर्ट लुक वायरल हो रहा है. इस बार सुहाना खान ने साड़ी-ड्रेस की बजाय ग्रे कलर के ट्रैकसूट में ही बवाल काट दिया. सुहाना खान को इंडस्ट्री में जमकर काम मिल रहा है. सुहाना खान खूब ऐड शूट करते हुए दिखाई दे रही हैं.