बीच इवेंट में Urfi Javed ने कैमरे के सामने हटाए बहन के कपड़े, लोगों ने कहा- उसकी तो इज्जत मत उतारो
उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं. वो अक्सर ऐसे कपड़े पहनकर घर से निकलती हैं कि जिसे देखकर लोग अपना सिर पकड़ लेते है. हसीना ऐसे कपड़े पहनती हैं जैसे उनके लिए ये दुनिया रैंप हो और उस पर वो अपने अजीबो गरीब स्टाइल के साथ कॉन्फिडेंस में वॉक करती हैं. खैर, जो भी हो लेकिन ऐसे अलहदा स्टाइल को कैरी करने के लिए दम चाहिए और वो सिर्फी अतरंगी क्वीन उर्फी जावेद के अंदर ही है. हाल ही में उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां उन्हें दिल दिहलाने वाला दिल का ड्रेस पहना जिसे देखकर आपकी आंखें शर्म से बंद हो जाएंगी. बस यहीं नहीं उसके बाद जो उन्होंने हरकत की वो देख आप और ज्यादा हैरान हो जाएंगे. दरअसल, कैमरे के सामने पोज करने के लिए उनकी बहन भी साथ थी. उस वक्त उन्होंने बहन का ब्लेजर हटा दिया और फिर वो दिखा जो नहीं दिखना चाहिए था. खुद ही देखें वीडियो...