सुनीता बेबी ने `मोहे आवे याद बलम की` गाने पर किया बदनतोड़ डांस, तगड़े स्टेप्स ने मचा दी लोगों के दिलों में खलबली
सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज से गदर मचा रही है सुनीता बेबी. ऐसे-ऐसे स्टेप्स करती हैं कि देखने वालों का पसीना छूट जाता है. अब सुनीता बेबी का ये नया वीडियो धमाल मचा रहा है जिसमें सुनीता बेबी ने टाइट सूट पहनकर जो लटके-झटके दिखाए हैं देखकर सपना चौधरी की नौकरी खतरे में आ गई होगी. आप भी देखिए एक नंबर हरियाणवी डीजे डांस.