कभी रोए और कभी हंसें..गदर 2 रिलीज होते ही पापा धर्मेंद्र को बोले Sunny Deol `पापा दारू नहीं पी है`, वजह सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे..
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है गदर 2...सनी देओल की टीम ने 200 करोड़ का कलेक्शन पार करने के बाद एक वीडियो भी शेयर किया. लेकिन इस वीडियो में देखिए कि कैसे गदर 2 रिलीज होते ही सनी पाजी जमकर रोए और हंसें थे. वजह सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.