रेड लहंगा चोली में Sunny Leone का ` ब्राइडल लुक`, वॉक ऐसी के नजरें बस वहीं टिकी की टिकी रह गईं!
सनी लियोन जो हमेशा अपने बोल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने न्यू लुक से सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में सनी एक फैशन शो के दौरान रेड लहंगा चोली में नजर आईं. उनको ये ब्राइडल लुक को देखकर सभी फैंस बेहद तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि हमेशा से ही उनको वेस्टर्न कपड़ों में देखा है. रैंप वॉक के दौरान उनके पति और बच्चे भी वहां मौजूद थे. ये वीडियो देखें..