Manushi Chhillar को झालर वाली पेंट पहनना पड़ा महंगा, लोगों ने लगा दी क्लास, बोले- `शादी के टेंट से निकाला है कपड़ा ?`
Jan 11, 2023, 11:45 AM IST
मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) अपने लुक से लोगों के बीच में अलग पहचान बनाए रखती हैं. लेकिन अब मानुषी ने पब्लिक में ऐसी पेंट पहन ली कि लोगों को पसंद नहीं आई तो लोगों ने शादी के टेंट का कपड़ा तक बोल दिया.