रंग-बिरंगे बालों के साथ नजर आईं Poonam Pandey, लोगों ने देख कर दिया ट्रोल..बोले- `घोड़े की पूंछ लग रहे हैं`
पूनम पांडे हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं तो लोगों ने ट्रोल कर दिया. दरअसल पूनम ने बालों में रंग-बिरंगा कलर कराया है जो इनके फैंस को खास पसंद नहीं आया.