Alia Bhatt के गाने `गुलाबो जरा इत्र गिरादो..` पर लाल लहंगे वाली इस लड़की ने एक्सप्रेशन से लगाई इंटरनेट पर आग, मूव्स देख लिए तो करेंगे वाह-वाह!
Woman Dance on Alia Bhatt song: सोशल मीडिया पर एक लड़की की डांस परफॉर्मेंस ने पब्लिक को अपना दीवाना बना लिया. दरअसल, महिला ने दीपिका पादुकोण वाले आउटफिट 'गोलियों की लीला रामलीला' फिल्म के गाने 'लहु मुंह लग गया' में जो पहना था उसे पहन आलिया भट्ट के गाने 'गुलाबो जरा इत्र गिरा दो' पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए कि वीडियो देख आप भी तारीफ करेंगे. धमाल मचा रहा है ये वीडियो.