Katrina Kaif का बात करते-करते गिरा झुमका, तो Kapil Sharma ने ऐसे गाया गाना..अर्चना बोलीं भूत ने गिराया
Jan 18, 2023, 09:39 AM IST
फिल्म फोन भूत के प्रमोशन के दौरान कैटरीना (Katrina Kaif) और फिल्म की कास्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर पहुंचीं. जहां बात करते हुए कैट का झुमका नीचे गिर गया तो उसे देखकर कपिल शर्मा ने गाना गा दिया.